आज इस पोस्ट में हम जानने वाले है की Pi Network क्या है, Pi Network से पैसे कैसे कमाए पूरा विस्तार में समझने वाले हैं इसलिए अंत तक बने रहें।
क्रिप्टो माइनिंग (Crypto Mining) क्या है ?
माइन (Mine) का अर्थ है खनन। क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रूफ-ऑफ-वर्क (PoW) मैथड का उपयोग करने वाली क्रिप्टोकरेंसी के लिए ब्लॉकचेन में नए ट्रांजेक्शन को वैरिफाई करती है और जोड़ती है. इसमें प्रतियोगिता जीतने वाले माइनर को कुछ करेंसी / ट्रांजेक्शन फीस रिवार्ड के रूप में दी जाती है। जिसे माइनिंग कहा जाता है।
Pi Network क्या है..? Pi Network In Hindi
Pi Network एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है जिसे Stanford PhD’s और Graduates की टीम ने मिलकर बनाया है। पि कॉइन यह एक मात्र ऐसी पहली डिजिटल करेंसी है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने मोबाइल से माईन कर सकता है। और जितना चाहे उतना पि कॉइन माइन कर सकता है।
Pi Network का मालिक कौन है?
27, 2022 (ग्लोब न्यूजवायर) — पाई नेटवर्क की स्थापना निकोलस कोक्कालिस और चेंगडियाओ फैन के द्वारा की गई है। कोक्कलिस और फैन दोनों ने अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है, जहां कोक्कलिस के पास कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री है, और फैंग के पास मानव विज्ञान की गणना में डॉक्टरेट है।
Pi Networkमें माइनिंग कैसे करें
सबसे पहले Pi Network App को प्ले स्टोर से Download करके अपना अकाउंट बनाना होता है। और फिर आपको २४ घंटे में एक बार हर रोज Pi Network App को खोल कर एक माइन का बटन होता है बस उसी पर एक बार क्लिक करना है उसके बाद माइनिंग स्टार्ट हो जाती है। फिर उसके बाद अपने आप Pi Coin माइन होता रहेगा।
Pi Network से पैसे कैसे कमाए
Pi Network से पैसे कमाने के बारे में बात करे तो Pi Network में जो हम Pi Coin को माइन करते है वही मुख्य कमाई है। हलाकि जो Pi Coin माइन कर रहे है उसे तुरंत बेचकर पैसा कमाया नहीं जा सकता है। क्योकि Pi Coin किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं है। भविष्य में जब लिस्ट होगा तब हम बेचकर कमाई कर सकते है। अभी सिर्फ माइन करके ज्यादा से ज्यादा कॉइन जुटा लेना है। जिससे जब लिस्ट हो तब हमारे पास ज्यादा कॉइन हो और हम उस समय बेचकर पैसा कमा सके।
Pi Network एक दिन कितना Pi Coin Mine कर सकते है
अभी के समय 0.1 / घंटा के हिसाब से Pi Coin का माइनिंग कर सकते हैं। और अगर आप अपने दोस्तों को आमंत्रित करते है तो आपके माइन करने की स्पीड बढ़ जाएगी। जिससे Pi Coin ज्यादा माइन होगी।
Pi Network की कीमत क्या है
अगर हम बात करे की Pi Network की कीमत क्या है , तो बता दें की Pi कॉइन कही भी किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं हुआ है जिससे इसका मुख्य कीमत का पता नहीं लगा सकते।
Pi Network Sell कैसे करे..?
जैसा की Pi Coin अभी किसी एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं है लेकिन कुछ लोग Pi Coin को Unofficial तौर पर BUY / SELL कर रहे है अगर आप भी अपना अपना Pi Sell करना चाहते है तो
इस वीडियो को देखें…
Pi Network कब लिस्ट होगा ..?
वैसे तो कोई डेट फिक्स नहीं किया गया है की उस डेट पर Pi Coin लिस्ट होगा। लेकिन उम्मीद है की २०२३ में किसी न किसी क्रोप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट हो जायेगा। जिसे हम Pi Coinको Buy/ Sell कर पाएंगे।
उम्मीद है इस पोस्ट को पूरा पढ़े होंगे तो पि नेटवर्क से जुडी सभी जानकारी मिली होगी। फिर भी कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में बताये, हम जरूर उसका उत्तेर देंगे।