CBDC : रिजर्व बैंक किया डिजिटल करेंसी लांच , जानिए कैसे कर सकेंगे CBDC का इस्तेमाल

 CBDC : रिजर्व बैंक किया डिजिटल करेंसी लांच , जानिए कैसे कर सकेंगे CBDC का इस्तेमाल  

   

CBDC क्या है..?

भारत में डिजिटल करेंसी यानि वर्चुअल करेंसी (Digital Rupee) का आगमन हो चूका है। RBI ने 1 नवंबर 2022 को CBDC नाम से डिजिटल करेंसी लाॅन्च कर दिया है। जिसे  विस्तार में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के नाम से जाना जायेगा। अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। जिसमे अभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के 9 बैंकों को शामिल किया गया है। RBI ने कहा की होलसेल ट्रांजेक्‍शन में CBDC का इस्‍तेमाल किया जाएगा। और इनमें से कुछ बैंक CBDC लांच होने के बाद उसी दिन CBDC डिजिटल वर्चुअल करेंसी का इस्तेमाल करते हुए सरकारी संस्था से जुड़े 50 ट्रॉन्जेक्शन किए गए। जो की उस ट्रांजेक्शन की वैल्यू करीब 275 करोड़ बताया जा रहा है। 


CBDC लांच के पायलट परीक्षण में शामिल किये गए बैंको के नाम 

1.भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

2.बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK OF BARODA)

3.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UNION BANK OF INDIA)

4.एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK)

5.आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK)

6.कोटक महिंद्रा बैंक (KOTAK MAHINDRA BANK)

7. यस बैंक (YES BANK)

8.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST BANK)

9. एचएसबीसी (HSBC)


CBDC का कीमत क्या है..?

RBI के मुताबिक बताया जा रहा है की CBDC का कीमत INR रुपया के बराबर ही होगा। और इसका कीमत क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) या डॉलर ($) की तरह रोज घटती और बढ़ती नहीं रहेगी। मतलब इसका कीमत स्थिर रहेगा जैसे रुपया का कीमत होता है। 


CBDC का हम कहां कर सकेंगे इस्‍तेमाल

RBI द्वारा बताया गया है की 1 नवंबर 2022 से डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल होलसेल ट्रांजेक्‍शन के लिए किया जाएगा | मुख्यत इसका इस्तेमाल सरकारी सिक्योरिटीज के तहत बड़े लेवल पर हो रहे ट्रांजेक्शन में खरीद और बिक्री में किया जायेगा। और अनुभव अच्छा रहा तो फिर रिटेल ट्रांजेक्शन के लिए भी भविष्य में CBDC का  इस्तेमाल किया जा सकता है


CBDC का कैसे कर सकेंगे इस्‍तेमाल

जैसे ही रिटेल ट्रांजेक्शन के लिए लांच कर दिया जायेगा तब हम CBDC को डिजिटल रूप में लेन देन कर सकेंगे।  जैसे हम लोग Paytm, Phone pay & Google Pay का इस्तेमाल किसी भी सामान को खरीदने और बेचने में Online Payment जैसे  UPI, NEFT, Net Banking Etc. से पैसो का लेन देन करते है | ठीक उसी तरह से आप इस डिजिटल करेन्सी CBDC को किसी भी सामान को खरीदने बेचने में उपयोग कर सकते है। 

INR और CBDC में क्या अंतर है 

INR:- भारतीय मुद्रा रुपया जिसे हम देख और स्पर्श के साथ महशुश भी कर सकते हैं जिसे आप भली भांति जानते है। जिससे किसी भी प्रकार का लेन देन किया जा सकता है online या Offline तरीके और इसे हम हाथ या अपने जेब में लेकर एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते है।  

CBDC :- भारतीय डिजिटल मुद्रा जिसे हम सिर्फ देख और महशुश कर सकते है। इसे हम अपने हाथो में नहीं ले सकते है। जैसे की बैंकों या Paytm, Phone pay & Google Pay में अपना पैसा देख सकते है और कोई भी लेन देन ट्रांजेक्शन कर सकते है ठीक उसी तरह CBDC कार्य करेगा। CBDC इलेक्ट्रानिक और ब्लॉकचैन की मदद से चलेगा।  


CBDC Full Form

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency)

CBDC के फायदे :-

1.भारत में CBDC पूर्ण रूप से चलने पर बड़े पैमाने पर काले धंधे पर रोक थाम देखा जा सकेगा।

 2. CBDC डिजिटल करेंसी में कोई भी ट्रांजेक्शन INR ट्रांजेक्शन से जल्दी होगा। 

उम्मीद करता हु आपको CBDC डिजिटल करेंसी के बारे में सभी जानकारी मिली होगी। ये पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मुझे बहुत ख़ुशी होगी। 



Leave a Comment