टेस्टनेट और मेननेट क्या है। What Is Testnet & Mainnet | BSC Testnet |
आज हम लोग सरल भाषा में जानने और समझने वाले है की टेस्टनेट और मेननेट क्या होता है। टेस्टनेट और मेननेट का कब और कैसे उपयोग किया जाता है। मुझे पूरा उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आपको टेस्टनेट और मेननेट को विस्तार में समझने के लिए किसी अन्य जगह जाना न पड़ेगा
टेस्टनेट क्या है ( परिक्षण नेटवर्क ):-
क्रिप्टो करेंसी में जब कोई कॉइन या टोकन लांच किया जाना होता है तो उस कॉइन या टोकन को पूर्ण रूस से लांच होने से पहले उसका परिक्षण किया जाता है जिसमे यह पता लगाया जाता है की वह कॉइन या टोकन पूर्ण रूप से उपस्थित ब्लॉकचैन पर चल रहा है या नहीं। और ज्यादा मात्रा में जो कॉइन या टोकन का परिक्षण किया जाता है उनका खुद का ब्लॉकचैन होता है और कुछ सिक्को का बिटकॉइन , एथेरियम , सोलाना, etc ब्लॉकचैन पर परिक्षण किया जाता है।
टेस्टनेट कौन कर सकता है ?
परिक्षण करने के लिए प्रोग्रामर, डेवलेपर और कोई भी उपयोगकर्ता कर सकता है। जो की परिक्षण के दौरान कुछ भी त्रुटि या बदलाव करने की आवश्यकत हो तो किया जा सकता है ।
टेस्टनेट क्यों जरुरी है ?
1. टेस्टनेट करने से प्रोजेक्ट की कमियों का पता चलता है।
2. टेस्टनेट करने के दौरान कुछ बदलाव करनी हो तो आसानी से किया जा सकता है।
3. टेस्टनेट से पता चलता है की प्रोजेक्ट पूर्ण रूप से कार्य कर रहा है या नहीं
टेस्टनेट करने के फायदे
प्रोजेक्ट के पक्ष में:- परिक्षण करने के दौरान कॉइन या टोकन में अनेक त्रुटि या बदलाव किया जा सकता है।
उपयोगकर्ता के पक्ष में:-
आज कल बहुत से प्रोजेक्ट मार्किट में ऐसे आ रहे है जिसमे आप उनका टेस्टनेट प्रकिया को पूर्ण रूप से करते है तो उसके बदले जब मेननेट नेटवर्क पर आते है तो आपको कुछ कॉइन या टोकन देते है। जिसे आप उस कॉइन, टोकन या नफ्त को बेचकर जो भी पैसा बनता है उसको अपने बैंक खाते में ले सकते है।
क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या है ? एयरड्रॉप से पैसे कैसे कमाए हर महीने १५०००/- बिलकुल फ्री
मेननेट क्या है ( आधिकारिक नेटवर्क )
मेननेट वह मुख्य नेटवर्क है जिस पर एक ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट चलता है जो टेस्टनेट की पूरी प्रक्रिया या परिक्षण पार करके आती है जिसमे तमाम प्रकार के सभी लें देन या ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। मेननेट में कॉइन या टोकन को खरीदने और बेचने का कार्य किया जा सकता है। इसके आलावा किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन जैसे किसी भी कॉइन या टोकन को एक जगह से दूसरे जगह भेजने और प्राप्त करने में किया जा सकता है।
टेस्टनेट और मेननेट में क्या अंतर है
1. टेस्टनेट में किसी भी कॉइन, टोकन या प्रोजेक्ट का परिक्षण किया जाता है जबकि मेननेट में उस प्रोजेक्ट को पूर्ण रूप से उपयोग या कार्य में लिया जाता है
2. टेस्टनेट में उपस्थित कॉइन या टोकन का कोई मूल्य नहीं होता जबकि मेननेट में कॉइन या टोकन का एक निश्चित मूल्य होता है
3. टेस्टनेट की प्रक्रिया के समय टेस्टनेट या devnet नेटवर्क उपयोग किया जाता है जबकि मेननेट में मैंनेत नेटवर्क उपयोग किया जाता है।
निष्कर्ष
क्रिप्टो करेंसी में टेस्टनेट एयर मेननेट को समझना सबको जरुरी है जो लोग क्रिप्टो करेन्सी में निवेश या व्यापर कर रहे है या करने की सोच रहे है। हालाकिं मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में देने का प्रयास किया है उम्मीद है आप पूर्णरूप से समझ पाए होंगे
आप अपना सवाल , सुझाव एवं विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें बहुत ख़ुशी होगी।