आज का वर्तमान इंटरनेट और तकनिकी का चल रहा है और इन दिनों क्रिप्टो करेंसी Market में बहुत तेजी से चल रहा है। आज इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले है की क्रिप्टो करेन्सी क्या है और क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए, तो चलिए जानते है।
क्रिप्टो करेंसी क्या है ( Crypto Currency Kya Hai ?)
Crypto Currency को Digital Currency के नाम से जाना जाता है। यह पूर्ण रूप से एक प्रकार का Digital Asset होता है। जिसे हम भारतीय मुद्रा (रूपया) जैसे स्पर्श नहीं कर सकते लेकिन इंटरनेट और ब्लॉकचैन जैसे सेवाओं की ममद से देखा और लेन- देन किया जा सकता है। इसका उपयोग ऑनलाइन माध्यम से Goods एवं Services खरीदने और बेचने में उपयोग किया जाता है। भारत के अलावा अन्य देशों में इस करेंसी का ज्यादा मात्रा में उपयोग किया जाता है क्रिप्टोकरेंसी सबसे सुरक्षित करेंसी मानी जाती है, क्योंकि यह क्रिप्टोग्राफी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से मिलकर बनीं है। क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजेक्शन को वैरिफाई करने के लिए किसी भी बैंक पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होती।
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए ? (Crypto Currency Se Paise Kaise Kamaye )
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जिससे अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है। क्रिप्टो से पैसे कमाने के लिए आपके के पास क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का अकाउंट होना चाहिए जैसे बीनने , वज़ीरक्स सुन क्रिप्टो कुकिं गेट ीो बीबीट et। आप क्रिप्टो करेंसी में किसी भी प्रकार से कमाई करेंगे वह सभी क्रिप्टो में पैसा रहेगा जैसे क्रिप्टो टोकन या कॉइन बंब बट्स डॉट शोल ेट्। और उस टोकन या कॉइन को डायरेक्ट बैंक में नहीं ले सकते है इसलिए आपको क्रिप्टो एक्सचेंज से क्रिप्टो कॉइन या टोकन को पैसे में एक्सचेंज करके पैसे को बैंक में ले सकते है।
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के तरीके
1. Crypto Airdrop
क्रिप्टो करेंसी में किसी भी कम्पनी को अपना प्रचार प्रसार करना होता है तो वह एयरड्रॉप लाती है जिसमे बिल्कुल फ्री में कॉइन या टोकन देती है जिसमे कुछ साधारण सा नियम और सर्त होता है जिसे पूरा करने पर अगर आप Win कर गए तो उस कॉइन या टोकन को Sell करके पैसे को बैंक में ले सकते है क्रिप्टो एयरड्रॉप से बहुत ज्यादा पैसा बिल्कुल फ्री में कमाया जा सकता है
2. Crypto Mining
क्रिप्टो करेंसी में क्रिप्टो माइनिंग करके अच्छा खासा कमाई कर सकते है। क्रिप्टो माइनिंग से २ प्रकार से कमाई किया जा सकता है
1. Free Mining :- मार्किट में कुछ ऐसे माइनिंग App है जिसमे फ्री में क्रिप्टो माइनिंग करके पैसे कमा सकते है जिसमे सिर्फ आपको अपने मोबाइल फ़ोन में App को इनस्टॉल करके हर रोज एक बार App में स्थित माइनिंग बटन को दबाना होता है और उससे आपको क्रिप्टो में कमाई होती है। कुछ App बताना चाहूंगा जिससे आप माइनिंग करके कमाई कर सकते है
1. Pi Network Click Here
2. Bondex Mining Click Here
3. Core Mining Click here
2. Investment Mining:- अब इस माइनिंग में आपको ज्यादा मात्रा में पैसे लगाकर आपको बड़ी बड़ी मशीने और हाई प्रोसेसर के कंप्यूटर रखने होंगे जिससे आप Bitcoin, Ethereim, Etc. माइनिंग कर सकते है
3. Crypto Exchange Refer And Earn
क्रिप्टो करेंसी में बहुत से क्रिप्टो एक्सचेंज है जो अपने प्लेटफार्म का रेफरल प्रोग्राम चलाते है। जिसमे आप ज्वाइन करके और अपने दोस्तों को रेफेर करके पैसे कमा सकते है और कमाए हुए पैसे को अपने बैंक खाते में ले सकते है।
4. Crypto Trading
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए आप Crypto Currency में Trading करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपका Crypto Currency Exchange जैसे Binance, Wazirx, Sun Crypto आदि पर अकाउंट होना चाहिए। और हा ट्रेडिंग करने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज अकाउंट में पैसे डालने होते है फिर उस पैसे से ट्रेडिंग कर सकते है। लेकिन मेरा सुझाव रहेगा की अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में अच्छी जानकारी है तभी पैसे लगा कर ट्रेडिंग करे अन्यथा आपका पैसा नुकसान की ज्यादा संभावना है।
5. NFT
क्रिप्टो करेंसी में NFT का वर्तमान में बहुत ज्यादा चलन है और बहुत से लोग NFT से अच्छा कमाई कर रहे है।
NFT Se Paise Kaise Kamaye
1 अपनी खुद की NFT बना कर क्रिप्टो मार्किट में Sell करके पैसा कमा सकते है
2 किसी व्यक्ति या प्रोजेक्ट की NFT कम पैसे में खरीद कर उसे ज्यादा पैसे में Sell करके पैसे कमा सकते है
३ किसी NFT एयरड्रॉप में ज्वाइन करके प्राप्त NFT को Sell करके पैसे कमा सकते है।
क्रिप्टो करेंसी भारत में क्या लीगल है?
साल 2022 में भारत में क्रप्टो से जुड़े कुछ नए नियम सर्त बनाये गए हैं। क्रिप्टो में लेन देन पर १% का TDS और क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर ३०% टैक्स लगाया गया है। हालांकि क्रिप्टो को पूर्ण रूप से इलीगल नहीं किया गया है।
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?
भारत मे क्रिप्टो करेंसी के भविष्य के बारे मे बात की करें तो भविष्य में अच्छा माहौल देखा जा सकता है और कई देशो मे बहुत तेजी से चल रहा है
यह भी पढ़े- भारत सरकार ने लांच किया डिजिटल करेंसी CBDC, आखिर क्या है CBDC ?
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहिए..?
क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट की बात करे तो कर सकते है लेकिन मेरा सुझाव रहेगा की सबसे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी ले लेना चाहिए और अपना पूरा पैसा कभी नहीं लगाना चाहिए।
क्रिप्टो करेंसी का मालिक कौन है?
कहा जाता है की बिटकॉइन का मालिक जापान के Satoshi Nakamoto है इनका जन्म 5 अप्रैल 1975 ईस्वी को जापान में हुआ था। लेकिन पूर्ण रूप से पुस्टि नहीं हुआ है
उम्मीद है की क्रिप्टो करेंसी क्या है और क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा , फिर भी आपके मन में कोई सवाल सुझाव है है हमें कमेंट बॉक्स में बताये हम उसको उत्तेर जरूर देंगे
धन्यवाद