Crypto Airdrop क्या है ? What is Crypto Airdrop
आज हम जानने वाले है की क्रिप्टो एयरड्रॉप ( Crypto Airdrop) क्या है और क्रिप्टो एयरड्रॉप से पैसे कैसे कमाए , पूरा डिटेल में जानने वाले है इस लिए आप इस पोस्ट में बने रहें , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप क्रिप्टो एयरड्रॉप के बारे में पूर्ण रूप से समझ जायेंगे , तो चलिए शुरू करते है
एयरड्रॉप क्या है ?
Market में कोई भी कंपनी अपना बिजनेश शुरू करती है तो उसे ज्यादातर मात्रा में उसके बिजनेश या प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए पैसे खर्च करने होते है। जिससे उसके बिजनेश के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता लग सके जिससे उस कंपनी की ज्यादा से ज्यादा उसके प्रोडक्ट या बिजनेश का प्रचार प्रसार हो और उसका ज्यादा मात्रा में सेल हो सके। इसके लिए कम्पनी को टीवी , अख़बार, बैनर Etc. का सहारा लेना पड़ता था
लेकिन वही क्रिप्टो करेंसी में कम्पनी थोड़ा सा अलग करती है यहाँ पर कम्पनी अपनी कॉइन और टोकन फ्री में लोगो को देती है जिससे लोग उस कम्पनी के कॉइन या टोकन को ज्यादा से ज्यादा लोग उपयोग करे और जो कॉइन और टोकन कंपनी देती है उसे तुरंत बेचकर पैसा भी कमा सकते है और उस पैसे को बैंक अकाउंट में ले भी सकते है।
Airdrop कितने प्रकार का होता है
1. Testnet Airdrop :- देखिये क्रिप्टो करेंसी में कोई भी कम्पनी अपना कॉइन या टोकन बनाती है तो उसे Market में लाने से पहले उसे टेस्ट कराती है की वह कॉइन या प्रोजेक्ट ठीक से कार्य कर रहा है या नहीं , अब यही कार्य करने के लिए कम्पनी लोगो को सौप देती है की आप हमरे प्रोजेक्ट या कॉइन को अच्छे से उपयोग करे और कोई हमारे सिस्टम में गड़बड़ी है तो हमें इसके बारे में बताये जिसे हम ठीक कर सके और जब हम पूर्णरूप से अपना प्रोजेक्ट या कॉइन Market में लांच करेंगे तब हम आपको कुछ टोकन बिल्कुल फ्री में दे देंगे जिसे आप उसे होल्ड या सेल करके जो भी पैसा बनता है उसे बैंक में ले सकते है
2. Mainnet Airdrop:- इस एयरड्रॉप में जो कम्पनी या Crypto Exchange पहले से चल रही होती है वह लोगो को बिल्कुल फ्री में कॉइन (Coin) या टोकन (Token) देती है जिसे आप बेचकर के जो भी पैसा बनता है उसे सीधे बैंक में ले सकते है
3. NFT(Non Fundable Token) Airdrop :- इस एयरड्रॉप (Airdrop) में कम्पनी या Crypto Exchange अपनी NFT देती है जिसे अपने मन मुताबिक उसका मूल्य रखकर बेच कर पैसा कमा सकते है
एयरड्रॉप(Airdrop) से पैसे कैसे कमाए
एयरड्रॉप(Airdrop) से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एयरड्रॉप(Airdrop) में ज्वाइन करना होता है। क्योकि जब आप एयरड्रॉप(Airdrop) को ज्वाइन नहीं करेंगे तो कम्पनी या एक्सचेंज को कैसे पता चलेगा की आपने एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन किये हैं और जो भी नियम और सर्त होते है उसे पूरा करके ज्वाइन कर सकते है और फिर उस एयरड्रॉप के मुताबिक पैसा कमा सकते है
एयरड्रॉप (Airdrop) को ज्वाइन कैसे करे :-
देखिये हर कम्पनी या एक्सचेंज का एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन करने के लिए मुख्य तौर पर आपके पास Twitter, Telegram, Discord, Instagram, Facebook Etc. का सोशल मीडिया अकाउंट होना चाहिए होता है और हर कम्पनी या एक्सचेंज का एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन करने के लिए अलग अलग नियम और सर्त होते है
जैसे:-
1. कम्पनी या एक्सचेंज का सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो या ज्वाइन करना
2. कम्पनी या एक्सचेंज का कुछ टोकन या कॉइन खरीदना बेचना
3. एक्सचेंज में चल रहे ऑफर समय में अकाउंट बनाना
एयरड्रॉप से कितना कमाया जा सकता है?
क्रिप्टो करेंसी एयरड्रॉप में अगर सही तौर पर बात करे तो यहाँ कोई भी लिमिट नहीं है पैसे कमाने का आप अनलिमिटेड कमा सकते है , अभी हाल ही में ऑप्टोस नाम से प्रोजेक्ट लांच हुआ था जिसमे काफी लोगो ने ५० हजार से २५ लाख या इससे ज्यादा पैसा कमाया है सायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन सच बात है और यूटुब पर जकर ऑप्टोस सर्च करके पता लगा सकते है
एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन करने के फायदे :-
1. एयरड्रॉप (Airdrop) से आप हजारो लाखो रुपये कमा सकते है
2. एयरड्रॉप (Airdrop) में ज्वाइन करने के लिए कोई जरुरी नहीं की आप २४ घंटे वर्क करें
3. एयरड्रॉप (Airdrop) में ज्वाइन करने के लिए आप मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से ज्वाइन कर सकते है
5. एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन करने के लिए कोई भी ज्वाइन कर सकता है बस क्रिप्टो करेंसी Crypto Currency) के बारे में जानकारी हो
6. एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन के लिए कोई डिग्री की जरुरत नहीं है
एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन के नुकसान :-
1. एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन में कुछ कम्पनी बोलती है हमारा टोकन खरीदो हम आपको कुछ एक्स्ट्रा टोकन या कॉइन देंगे लेकिन कुछ कम्पनिया नहीं देती है
2. मार्किट में कुछ फर्जी कम्पनिया होती है हम एयरड्रॉप ज्वाइन करते है अपने वॉलेट के साथ तो हमारे वॉलेट से कुछ टोकन या Fund ले लेती है
क्रिप्टो एयरड्रॉप ( Crypto Airdrop) क्या है और Airdrop से पैसे कैसे कमाए Video:- Click Here
एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन करते समय सावधानियां
1. जब आप एयरड्रॉप ज्वाइन कर रहे है जिसमे आपको वॉलेट पता (Wallet Address) या वॉलेट कनेक्ट (Wallet Connect) करना है उस हल में अपना दूसरा वॉलेट का उपयोग करे जिसमे बहुत कम फण्ड पड़ा हो या न हो
2. कुछ एयरड्रॉप (Airdrop) में आपको KYC करना होता है जिसमे आपको आधार कार्ड पैन कार्ड etc देना होता है उस हल में आप जो भरोसेमंद एक्सचेंज या Website है वही पर अपना डिटेल भरे
3. जिस एयरड्रॉप (Airdrop) में ज्यादा मात्रा में इन्वेस्ट करना पड़ रहा है उस एयरड्रॉप (Airdrop) से दूर रहे.
एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन करना चाहिए या नहीं
अब बात करे की एयरड्रॉप (Airdrop) ज्वाइन करे की नहीं तो आप पूरा पोस्ट अच्छे से पढ़ें होंगे तो पता चल गया होगा और मेरी माने तो आपको ज्वाइन करना चाहिए लेकिन फ्री वाला एयरड्रॉप
उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने के लिए जरूर मिला होगा अगर हाँ तो निचे कमेंट करके जरूर बताइये मुझे बहुत ख़ुशी होगी.